बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी ब्लॉक स्थित हायर प्राइमरी स्कूल खोथो की ढाणी में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज आंधी और बारिश के चलते स्कूल परिसर के ऊपर से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन टूटकर स्कूल में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त स्कूल बंद था और परिसर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई।
शनिवार सुबह जब बच्चे और स्टाफ स्कूल पहुंचे तो टूटी हुई लाइनें देखकर तत्काल डिस्कॉम विभाग और एसडीएम को सूचना दी गई। स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस खतरे को लेकर पहले भी कई बार डिस्कॉम को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया था और हाईटेंशन लाइन को स्कूल परिसर से हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रधानाध्यापक भीखाराम चौधरी ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री और कमरों के ठीक ऊपर से 33 केवी की लाइन गुजरती है, जिससे बच्चों और अभिभावकों में हमेशा भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और डिस्कॉम अधिकारियों को कई बार इसकी गंभीरता से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक लाइन को शिफ्ट करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई शिक्षा नीति पर दिया बयान, कोचिंग सेंटर नई शिक्षा नीति के हो रहे हैं खिलाफ
घटना की जानकारी मिलते ही डिस्कॉम के कर्मचारी और पीईईओ अनिल सोनी मौके पर पहुंचे और टूटी तारों को स्कूल परिसर से हटाया गया, जिसके बाद बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया गया। इस हादसे ने एक बार फिर स्कूल परिसरों और रिहायशी इलाकों में हाईटेंशन लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीईईओ अनिल सोनी ने बताया कि स्कूल भवन के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरना बच्चों की जान के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार विभाग को लिखा गया है, लेकिन कार्रवाई न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते लाइन को शिफ्ट नहीं किया गया तो भविष्य में गंभीर दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
Next Article
Followed