जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार सुबह नकली मावा तैयार करने और सप्लाई करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 किलो नकली मावा जब्त किया। कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में निवाई के झिलाय रोड स्थित अशोक विहार, ढाणी जुगलपुरा में की गई।
खास मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब 6 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इलाके में मोर्चा संभाला। जैसे ही एक एसयूवी कार कॉलोनी की ओर दाखिल हुई, टीम ने उसे रुकवाकर तलाशी ली और उसमें से 20-20 किलो की 15 थैलियों में कुल 300 किलो नकली मावा बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: Jalore News: 20 लाख की अवैध शराब के साथ कार जब्त, अज्ञात तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ में सामने आया कि कार चालक राकेश कुमार शर्मा चौमूं से यह नकली मावा तैयार कर किसी शादी समारोह के लिए निवाई ला रहा था। कार को मौके पर ही डिटेन कर लिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर ही फूड सेफ्टी वैन में नकली मावे का सैंपल लिया। जांच की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई के चलते आसपास के मिष्ठान भंडारों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में विपिन जैन, अविनाश साहू, राजेंद्र सैनी, रामेश्वर गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर और जितेंद्र बैरवा भी मौजूद रहे।