टोंक के मेहंदवास थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने और उसके परिजनों को धमकाने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 किलोमीटर पीछा कर उसे बोटून्दा के पास धर-दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 9 अक्तूबर को पीड़िता के परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 वर्षीय बालिका शाम करीब 4 से 5 बजे शौच के लिए गई थी, तभी आरोपी राजू उर्फ पोलूराम मीणा (निवासी अलियारी) ने बालिका को अकेला देखकर उसका पीछा किया और अशोभनीय हरकतें कीं। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें- Jaipur: केरोसिन ऑयल के गोदाम में भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप; कई घर खाली कराए गए, डेढ़ घंटे बाद भी काबू नहीं
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को डराने के लिए सोशल मीडिया व फोन के जरिए धमकियां देना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी परिवार पर दबाव बनाकर मामला वापस लेने की कोशिश में था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह बोटून्दा से ट्रक में सवार होकर गुजरात भागने की कोशिश में है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन में टीम गठित की गई। पुलिस ने लगभग 3 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी पोलूराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई और फिर न्यायालय में पेश किया गया। बुधवार को आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल की जांच कर रही है, ताकि धमकी देने से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बहन के लापता होने से परेशान नाबालिग चढ़ी हाईटेंशन बिजली टॉवर पर, बोली- किरोड़ी लाल मीणा को बुलाओ