{"_id":"6901fc0d579a6155060f9414","slug":"video-ratnawali-festival-in-kurukshetra-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली के दूसरे दिन छाई लोक रंगों की छटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली के दूसरे दिन छाई लोक रंगों की छटा
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय रत्नावली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसके दूसरे दिन बुधवार को लोक रंगों की छटा देखने काे मिली। इसे देख हर कोई रोमांचित हो उठा। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ललित बतरा ने बतौर मुख्य अतिथि उत्सव में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि रत्नावली केवल कला का नहीं, बल्कि मानव गरिमा और अधिकारों का भी उत्सव है। यह हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो हमारी पहचान और परंपराओं को जीवंत बनाए हुए है। उन्होंने हस्तशिल्प मेले का अवलोकन करते हुए कहा कि हर प्रस्तुति हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संस्कृति के अधिकार को दर्शाती है। युवाओं से अपील की कि संस्कृति को सशक्त बनाना ही सच्चा मानवाधिकार संरक्षण है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलपति, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी ने कहा कि रत्नावली हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने छात्रों द्वारा लगाए गए हस्तशिल्प स्टालों और हरियाणवी व्यंजनों की सराहना की। इस अवसर पर लोक कलाकार रामकेश जीवनपुरवाला ने अपने गीतों से समां बांधा, वहीं सांग प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। विश्वविद्यालय परिसर हरियाणवी लोकगीतों, नृत्यों और पारंपरिक रंगों से सराबोर रहा।
बुधवार को ऑडिटोरियम हॉल में सोलो डांस (महिला), फॉक कॉस्ट्यूम पुरुष एवं महिला, हरियाणवी फैशन शो, हरियाणवी फॉक ऑरकेस्ट्रा की प्रस्तुति देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो उठा। वहीं आरके सदन में हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी गजल और ओपन एयर थियेटर में हरियाणवी स्किट एवं टिट-बिट्स ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल, डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, कलाकार व सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।