{"_id":"67543b1f9dbeb2a8eb0b6e89","slug":"tonk-news-mp-harishchandra-meena-statment-on-samrawata-tonk-news-c-1-1-noi1342-2392303-2024-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"समरावता कांड: पहली बार बोले सांसद हरीशचंद्र, कहा- सरकार भाजपा की, पुलिस भी इनकी…फिर जिम्मेदार कांग्रेस कैसे?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समरावता कांड: पहली बार बोले सांसद हरीशचंद्र, कहा- सरकार भाजपा की, पुलिस भी इनकी…फिर जिम्मेदार कांग्रेस कैसे?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: टोंक ब्यूरो Updated Sat, 07 Dec 2024 06:27 PM IST
Link Copied
टोंक जिले के निवाई में आज पीएमश्री योजना में चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77 लाख 31 हजार रुपए की लागत से चार कक्षा कक्ष में बरामदा और एक बाल वाटिका का शिलान्यास किया गया। सांसद हरीशचंद्र मीना, विधायक रामसहाय वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद हरीश मीणा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार भाजपा की, पुलिस भाजपा सरकार की, फिर जिम्मेदारी कांग्रेस की कैसे हैं, यह समझ से परे है। अभी संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए मैं वहां पर था। टिकट को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में कहा कि चुनाव में कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है। यह प्रजातंत्र की खूबसूरती है कि कभी-कभी चोरों और डकैतों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। ऐसा यहीं चल रहा है। वहीं उनियारा उपचुनाव में कांग्रेस के तीसरे स्थान पर उन्होंने कहा कि उस पर मंथन किया जाएगा।
प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश मीणा, विधायक रामसहाय वर्मा, प्रधान राम अवतार लांगडी, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता कार्यक्रम के अतिथि रहे। इस दौरान विद्यालय के बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता रहेगी।
टोंक सवाई माधोपुर क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। विधायक राम सहाय वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, खेल और आमजन की सुविधा के लिए हर कार्य किए जाएंगे। जल्दी ही शहर के प्रताप स्टेडियम में कार्य किया जाएगा और उप जिला अस्पताल का शिलान्यास का कार्यक्रम भी जल्द ही किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कमल बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट शंकर चौधरी,पारस पहाड़ी, महावीर प्रसाद जैन, राजाराम गुर्जर, राजेश भट्ट, ब्रह्म प्रकाश गुर्जर, पवन बोहरा, श्री राम चौधरी, मांगीलाल गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।