उदयपुर शहर में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक गंभीर नजर आए हैं। एसपी के निर्देश पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 चोरी के वाहन बरामद कर 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी आदर्श कुमार ने विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने क्षेत्र में घटनास्थलों का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। इसके बाद पहली गिरफ्तारी देवीलाल रावत (24) की हुई, जिससे पूछताछ में बाकी आरोपियों के नाम सामने आए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में देवीलाल रावत, शिवलाल भील, लक्ष्मण भील, लक्ष्मण मीणा, रवि खटीक और ओमप्रकाश खटीक शामिल हैं। रवि खटीक मंगलवाड़ थाना का हिस्ट्रीशीटर है, वहीं ओमप्रकाश खटीक एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामलों में वांछित था। गिरोह का सरगना देवीलाल रावत बताया जा रहा है, जिसने इन बदमाशों को मिलाकर चोरों की गैंग बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने भूपालपुरा, हिरण मगरी, सूरजपोल, सांवरियाजी, डबोक, वल्लभनगर और प्रतापनगर से वाहन चोरी की वरदातों को अंजाम देना कुबूला है। अब तक पुलिस ने इनसे 26 मोटर साइकिल और 1 स्कूटी बरामद की है। आरोपी विशेष रूप से स्प्लेंडर बाइक को निशाना बनाते थे क्योंकि उनका लॉक आसानी से खुल जाता था। ये वाहन सूनसान जगहों और घरों के बाहर से चुराकर सस्ते दामों में बेचते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे की संभावना है।