शहर में एक शादी समारोह के दौरान पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का लाइव परफॉर्मेंस उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब देर रात अचानक साउंड सिस्टम बंद कर दिया गया। जस्सी ने खुद इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- पुलिस साउंड बंद करा सकती है पर रौनक कैसे बंद कराएगी? इसके साथ ही उन्होंने हंसता हुआ इमोजी भी लगाया है।
जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर की रात उदयपुर के एक मैरिज पैलेस में जस्सी का परफॉर्मेंस चल रहा था। कार्यक्रम निर्धारित समय सीमा पार कर गया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साउंड सिस्टम बंद कर दिया। जस्सी के पीए ने भी इसकी पुष्टि की। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: Kotputli-Behror News: हसामपुर की 125 वर्ष पुरानी हवेली से निकली रहस्यमयी तिजोरी, पुलिस ने कब्जे में लिया
साउंड बंद होते ही जस्सी ने माइक नीचे रख दिया और स्टेज से उतर आए लेकिन उन्होंने परफॉर्मेंस को रुकने नहीं दिया। जस्सी ने बिना माइक और बिना म्यूजिक ट्रैक के ही ‘गुड़ नाल इश्क मिठा’ और ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी’ गाना शुरू कर दिया।
इसी के साथ दूल्हा-दुल्हन और मेहमान भी तुरंत डांस फ्लोर पर आ गए और माहौल फिर से जीवंत हो उठा। मेहमानों का कहना था कि जस्सी की खासियत यही है कि वे ऑटोट्यून पर नहीं, अपनी असली आवाज पर भरोसा करते हैं।
जस्सी की पोस्ट वायरल होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा- पंजाबियों की रौनक कोई नहीं रोक सकता, तो किसी ने कहा- जहां बाकी लोग अवॉर्ड जीतते हैं, जस्सी दिल जीत लेते हैं। फैंस ने यह भी कहा कि बिना किसी म्यूजिक सपोर्ट के भी जस्सी ने स्टेज संभाल लिया, जो एक सच्चे कलाकार की पहचान है। यह पूरी घटना इस शादी को रातों-रात चर्चा का विषय बना गई।