Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Udaipur News: CCTV footage of stabbing in Nadakhara surfaced, 5 accused arrested so far, search for others
{"_id":"67e63ebd394705ab5a0ea8c6","slug":"stabbing-incident-in-udaipurs-nada-khada-cctv-footage-surfaces-udaipur-news-c-1-1-noi1399-2772468-2025-03-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: नाड़ाखाड़ा में चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: नाड़ाखाड़ा में चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Fri, 28 Mar 2025 12:49 PM IST
Link Copied
दो दिन पहले उदयपुर के नाड़ाखाड़ा क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है, जिसमें 10-15 युवक दो युवकों पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी। हमले के दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया और पत्थरबाजी भी की। इस झड़प में हिंदू जागरण मंच के शक्ति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों के हमले से उन्हें गहरी चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की गई और अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारी होने की संभावना है।
इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।