उदयपुर लेकसिटी में नए साल 2026 का भव्य और यादगार स्वागत किया गया। जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजे का समय छुआ, पूरा शहर आतिशबाजी की गूंज और हैप्पी न्यू ईयर के नारों से गूंज उठा। रंगीन रोशनी, धमाकेदार म्यूजिक और जश्न में डूबे चेहरों के बीच उदयपुर ने पूरे जोश के साथ नए साल का आगाज किया।
नववर्ष के स्वागत में शहर के भीतर और बाहर स्थित होटल, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्तरां में शानदार पार्टियों का आयोजन हुआ। डीजे की धुनों पर युवा देर रात तक थिरकते नजर आए। हर तरफ उत्साह, उमंग और नई उम्मीदों का माहौल दिखाई दिया। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं और 2026 के लिए खुशहाल भविष्य की कामना की।
शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और पार्टी वेन्यूज पर देशी-विदेशी पर्यटकों की भी भारी मौजूदगी रही। म्यूजिक, डांस और रंग-बिरंगी लाइट्स ने जश्न को और खास बना दिया। लेकसिटी की झीलों और पहाड़ियों के बीच मनाया गया, यह जश्न देर रात तक चलता रहा।
यह भी पढ़ें- Sirohi: रंगारंग प्रस्तुतियों और लेजर शो से नववर्ष-2026 का स्वागत, शरद महोत्सव की मेगा कल्चर नाइट बनी आकर्षण
इससे पहले 31 दिसंबर की शाम को सज्जनगढ़ फोर्ट के सनसेट पॉइंट पर लोगों ने खूबसूरत नजारों के बीच साल 2025 को अलविदा कहा। डूबते सूरज के साथ बीते साल की यादें पीछे छूटीं और नए साल के स्वागत की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली। कुल मिलाकर, उदयपुर में नए साल 2026 का यह ग्रैंड वेलकम यादगार बन गया, जहां हर वर्ग, हर उम्र और हर पर्यटक जश्न में डूबा नजर आया।