Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
young man brutally raped an 80-year-old woman in Dholpur she was going to meet her daughter
{"_id":"67a73ba6064f137e910c29a2","slug":"video-young-man-brutally-raped-an-80-year-old-woman-in-dholpur-she-was-going-to-meet-her-daughter","type":"video","status":"publish","title_hn":"शर्मसार: 80 साल की महिला के साथ युवक ने की दरिंदगी, बेटी से मिलने जा रही थी, रास्ते में घटना को दिया अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शर्मसार: 80 साल की महिला के साथ युवक ने की दरिंदगी, बेटी से मिलने जा रही थी, रास्ते में घटना को दिया अंजाम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 08 Feb 2025 04:42 PM IST
धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। 80 साल की महिला के साथ गांव के युवक ने रास्ते में घेरकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया, 80 साल की महिला ने स्थानीय पुलिस थाने पर शुक्रवार रात को दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में आरोप है कि वह अपनी बेटी से मिलने जा रही थी। देर शाम के वक्त गांव का ही एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मिल गया। आरोपी ने खेत में ले जाकर बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। महिला की चीख पुकार के बाद आरोपी दरिंदगी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो होश उड़ गए। परिजन बुजुर्ग महिला को साथ लेकर पुलिस थाने पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया है। महिला का मेडिकल कराया गया है। पुलिस द्वारा पर्चा बयान लिए जा रहे हैं। घटना स्थल का भी पुलिस ने मौका मुआयना किया है। थाना प्रभारी ने बताया आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शराब के नशे में धुत था आरोपी
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया, प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है। बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से मिलने जा रही थी। गांव से निकलने के बाद आरोपी बुजुर्ग महिला को रास्ते में मिल गया था।
अकेला देखकर आरोपी ले छेड़छाड़ की हरकतें शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी बुजुर्ग महिला को में खेत में खींच कर ले गया और हैवानियत की घटना को अंजाम दे डाला। फिलहाल, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया है, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।