{"_id":"605f2179052c070b933c9034","slug":"hundreds-bid-adieu-to-martyr-ashok-kumar-dogra","type":"video","status":"publish","title_hn":"वीडियो: शहीद की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीडियो: शहीद की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/पालमपुर (कांगड़ा) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sat, 27 Mar 2021 05:45 PM IST
Link Copied
Srinagar के लावेपोरा में आतंकियों के हमले में Martyr हुए Ashok Kumar Dogra का सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ Cremation कर दिया गया। सुलह विस क्षेत्र की काहनफट्ट पंचायत के देहरू गांव स्थित पैतृक श्मशानघाट में उनके 11 साल के बेटे आदित्य ने अशोक की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हर किसी की आंख नम थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे CRPF के अधिकारी Martyr की पार्थिव देह लेकर उनके गांव पहुंचे थे। शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे Martyr की अंतिम यात्रा निकली। Martyr की पत्नी सुषमा भी अपनी बहनों के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान शहीद अशोक डोगरा अमर रहे और Pakistan murdabad के नारे भी लगाए गए। अंतिम यात्रा में शामिल युवाओं में आतंकियों और Pakistan के खिलाफ काफी गुस्सा था। Vidhan Sabha Speaker Vipin Singh Parmar और अन्य नेता भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। विस अध्यक्ष ने Governor और Chief Minister की ओर से भी Martyr को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि शहीद अशोक कुमार पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व विधायक जगजीवन पाल, एडीसी राहुल कुमार, सीआरपीएफ के आईजी विजय कुमार डीआईजी सुनील, एसडीएम धीरा विकास जंबाल, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।