वीडियो, डेस्क,अमर उजाला, हमीरपुर Published by: Krishan Singh Updated Mon, 23 Aug 2021 08:24 PM IST
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोमवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के गांधी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भावुक हो गए। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। अनुराग कुछ देर तक मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित तक नहीं कर पाए। अनुराग ने कहा मैं एक चीज आपसे मांगने आया हूं कि कहीं पर मेरे कदम डगमगाने लगे तो मुझे सचेत कर देना ताकि प्रदेश की सेवा में मेरी ओर से कोई कमी ना आए।