{"_id":"67441a52ea1691199c01aabd","slug":"video-cm-sukhu-inaugurated-the-zilla-parishad-and-panchayat-resource-building-in-dhali","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ढली में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया जिला परिषद और पंचायत संसाधन भवन का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ढली में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया जिला परिषद और पंचायत संसाधन भवन का उद्घाटन
शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 25 Nov 2024 12:03 PM IST
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को ढली हेलीपोर्ट के पास नवनिर्मित जिला परिषद और जिला पंचायत संसाधन भवन का उद्घाटन किया। पंचायती राजमंत्री अनिरुद्ध सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले भवन के निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया और इसके बाद भवन का उद्घाटन किया। यह चार मंजिला भवन 20.27 करोड़ रुपये की संशोधित स्वीकृति के तहत बनाया गया है और इसका कुल क्षेत्रफल 4005 वर्ग मीटर है। भवन में आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है, जिसमें लिफ्ट सुविधा भी शामिल है। ग्राउंड फ्लोर पर पांच सुइट्स, एक वीआईपी सुइट, डॉरमेट्री, चौकीदार कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष और पुरुष एवं महिला शौचालय बनाए गए हैं। प्रथम तल पर आठ सुइट्स, एक वीएलपी सुइट, तीन स्टोर और एक फ्लोर पेंट्री का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद भवन का विस्तृत दौरा किया और इसके विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की गुणवत्ता और आधुनिक डिजाइन की सराहना करते हुए इसे पंचायत प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह भवन पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा और ग्रामीण विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मददगार साबित होगा। भवन का दौरा समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने परिसर में तीन पौधे भी लगाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है और सभी को इसे बढ़ावा देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्थानीय समुदाय और अधिकारियों से भी अपील की कि वे इस भवन के रखरखाव और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग के सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पंचायत प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।