Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
House heated up over the natural disaster, proceedings adjourned for 15 minutes, opposition went out shouting slogans
{"_id":"68affcb0a903d92b1c06b893","slug":"video-house-heated-up-over-the-natural-disaster-proceedings-adjourned-for-15-minutes-opposition-went-out-shouting-slogans-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: प्राकृतिक आपदा पर गरमाया सदन, कार्यवाही 15 मिनट तक स्थगित, विपक्ष नारेबाजी करते गया बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: प्राकृतिक आपदा पर गरमाया सदन, कार्यवाही 15 मिनट तक स्थगित, विपक्ष नारेबाजी करते गया बाहर
शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 12:22 PM IST
प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक हंसराज ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत जिला चंबा में आई प्राकृतिक आपदा का मामला उठाया। हंसराज ने कहा कि चुराह और भरमौर क्षेत्र में दूरसंचार और सड़क संपर्क कट गया है। फंसे हुए लोगों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है, इससे परेशानियां बहुत अधिक बढ़ गई हैं। विधायक जनक राज सहित विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सरकार को मामले की गंभीरता को देखते हुए मानसून सत्र को तुरंत स्थगित कर देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस मुश्किल की घड़ी में मुख्यमंत्री गैर जरूरी काम से बिहार चले गए हैं। उन्हें इस दौरान हिमाचल में रहकर रेस्क्यू कार्यों की निगरानी करनी चाहिए थी। नेता विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए राजनीतिक काम अधिक जरूरी हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो भावनाएं विपक्ष के सदस्यों ने प्रकट की है वह सही है। कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। अगर संसदीय कार्य मंत्री और नेता विपक्ष आपस में बात कर सत्र को स्थगित करने पर सहमत हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। उधर, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने का मामला संवेदनशील है लेकिन ऐसा इंप्रेशन दिया जा रहा है कि सरकार कुछ भी नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने बीते कल ही सभी जिलों उपायुक्त के साथ बैठक की है। बुधवार रात 1:00 बजे चंबा पठानकोट मार्ग खुल गया है। विपक्ष का यह कहना कि 10,000 लोग फंसे हुए हैं, यह गलत है। 3,000 लोगों को रेस्क्यू भी कर दिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर है, इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर राजनीतिक पालने में मामले को झूला रहे हैं। मुख्यमंत्री कहां है, इस तरीके की बात उन्हें नहीं करनी चाहिए। इस पर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अपनी सीटों पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े हो गए और दोनों पक्षों में खूब नोकझोंक हुई। सदन में गर्मागर्मी होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आए। इस दाैरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।