चंबा जिले के चुराह उपमंडल में भारी बारिश के बाद भजल नाला में बढ़े जलस्तर ने 35 विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी। भजल नाले से महज नौ मीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय तक विद्यार्थी नहीं पहुंच पाए। विद्यार्थियों ने जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश की। बच्चों को नाला पार करने की कोशिश करते देख विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बच्चों को नाले के दूसरे छोर से ही घरों को वापिस भेज दिया और स्कूल में छुट्टी कर दी। बता दें कि विद्यालय में ग्राम पंचायत दियोला और जसौरगढ़ के गांव जसौगढ़, बग्गा, कुठेड़, मालून, जेरा, लंगा, सलोह, मांजू, अरियास, चामला, दियोला, घियोवा से बच्चे आठ से नौ किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचते हैं। जसौरगढ़ विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शेर चंद ने इसकी पुष्टि की।