{"_id":"697724e309586d9cba0db76f","slug":"video-amatha-ma-shahara-sa-gava-taka-shana-sa-faharaya-taraga-rajayamatara-na-l-parada-ka-salma-2026-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में शहर से गांव तक शान से फहराया तिरंगा, राज्यमंत्री ने ली परेड की सलामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में शहर से गांव तक शान से फहराया तिरंगा, राज्यमंत्री ने ली परेड की सलामी
अमेठी में सोमवार को गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांवों तक राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराता नजर आया। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और निजी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों और छात्राओं की प्रस्तुतियों ने माहौल को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।
नवीन कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी संजय चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों और नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें दर्शकों ने सराहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को भी सम्मान मिला।
पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह की विशेष झलक देखने को मिली। राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। अनुशासित परेड और मार्च पास्ट ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने ए मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी सहित अन्य देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिनसे माहौल भावुक हो उठा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जिले के परिषदीय विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों और अन्य शासकीय व अशासकीय संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुए। कई स्थानों पर भाषण, प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व शांति, सद्भाव और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।