{"_id":"6810d5ef96834f22c906e80b","slug":"video-ayodhya-aataka-khatara-sa-napatana-ka-le-oura-haiitaka-haga-rama-janamabhama-ka-sarakashha-vayavasatha-2025-04-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: आतंकी खतरों से निपटने के लिए और हाईटेक होगी राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: आतंकी खतरों से निपटने के लिए और हाईटेक होगी राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था
डीजी एसएसएफ डीके ठाकुर मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा भी परखी। राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण करने के बाद डीजी ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इस दौरान आईजी प्रवीण कुमार व एसपी सिटी मधुबन सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान डीजी ने बताया कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा में एसएसएफ के जवान भी लगाए गए हैं। लगभग 500 जवान यहां की सुरक्षा में लगे हैं। एसएसएफ के जवान किस तरह काम कर रहे हैं, उनके रहने की क्या व्यवस्था है, खाने की क्या व्यवस्था है, इन सभी पहलुओं को लेकर बैठक की गई है।
डीके ठाकुर ने बताया कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा उच्च स्तर की कैसे बनाई जाए, इस पर भी मंथन किया गया। राम जन्मभूमि पर आतंकवादी खतरे के साथ अन्य खतरे भी सामने आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में जो एसएसएफ के जवान लगे हैं, उनके रहने की व्यवस्था अच्छी हो, उनको सारे संसाधन उपलब्ध हो, इन सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस भी शामिल है। और सब भी हैं। हम सुरक्षा के एक अंग हैं। खतरों का आकलन करने के लिए तमाम इंटेलिजेंस एजेंसियां लगी हुई हैं।
एटीएस है, एसटीएफ है, हम सब मिलकर काम करते हैं। खतरों का आकलन करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हैं। उनसे जो हमें इनपुट मिलता है, उसके आधार पर हम लोग सुरक्षा को उच्चीकृत करते रहते हैं। डीके ठाकुर ने बताया कि एसएसएफ और पीएसी के लिए रहने के लिए जमीन आवंटित की गई है। निर्माण कार्य के लिए डीपीआर बन रहा है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।