Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
VIDEO : Ayodhya: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बोले- 2024 की सबसे बड़ी उपलब्धि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण
{"_id":"6773f7e2d33bc322a60e68c7","slug":"video-ayodhya-mathhaya-parathasha-ka-upa-makhayamatara-bl-2024-ka-sabsa-bugdha-upalbthha-ayathhaya-ma-rama-mathara-ka-naramanae","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Ayodhya: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बोले- 2024 की सबसे बड़ी उपलब्धि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Ayodhya: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बोले- 2024 की सबसे बड़ी उपलब्धि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण
नववर्ष की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 समाप्ति की ओर है और इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में भगवान राम के मंदिर का निर्माण है। इससे देश के लोगों की आस्था का सम्मान किया गया है। नए वर्ष में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूरे देशवासियों के लिए रामलला से प्रार्थना किया है कि आने वाला वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए जो काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है, वह सफल हो।
शुक्ल ने कहा कि जितना औद्योगिक व हरित क्रांति की जरूरत है, उतना ही पर्यटन क्रांति की भी जरूरत है। पर्यटन की क्रांति के लिए धार्मिक पर्यटन का विशेष महत्व है क्योंकि हमारा देश धर्म, आस्था और सनातन को मानने वाला देश है। बाबा साहब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर कहा कि गृहमंत्री के पूरे भाषण को सुनिए तो आपको समझ में आ जाएगा कि बाबा साहब का कितना सम्मान भाजपा की सरकारों ने किया है और कितना अपमान पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर कांग्रेस की अन्य सरकारों ने किया है। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।
हरियाणा व महाराष्ट्र में वे हारे तो अब बाबा साहब आंबेडकर का नाम लेकर अपने उन पापों को धोना चाहते हैं, जो उन्होंने बाबा साहब की उपेक्षा थी। अमित शाह ने जब विस्तार से इसकी व्याख्या करना शुरू किया तो यह तिलमिला गए और गलत तरीके से प्रचार करके अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा का साथ छोड़ने की अटकलों पर कहा कि इस तरह की बातें आएंगी और जाएंगी लेकिन नीतीश अपने भाषण में कह चुके हैं कि मोदी जी हम कई बार इधर-उधर हो चुके हैं लेकिन अब आपके साथ रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।