{"_id":"68062a16b69a29d7110d522f","slug":"video-ayodhya-tavara-ma-ayathhaya-ka-nae-daema-bnaega-uugdhana-thasata-hara-sarakara-vabhaga-para-rahaga-najara-2025-04-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: तेवर में अयोध्या के नए डीएम, बनाएंगे उड़न दस्ता, हर सरकारी विभाग पर रहेगी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: तेवर में अयोध्या के नए डीएम, बनाएंगे उड़न दस्ता, हर सरकारी विभाग पर रहेगी नजर
अयोध्या जिले की कमान संभालने के बाद डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। ओपीडी का निरीक्षण करते हुए सभी डॉक्टरों की उपस्थिति और दवा वितरण केंद्र को भी देखा। दवा की एक्सपायरी डेट की जांच की। बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत पर कहा कि अब जिले में उड़न दस्ता बनाया जा रहा है। उड़न दस्ता सभी विभागों का औचक निरीक्षण करेगा और मुझको रिपोर्ट देगा। रिपोर्ट में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई भी की जाएगी।
मीडिया के माध्यम से डीएम को शिकायत मिली थी कि जिला अस्पताल के डॉक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं। इसके बाद सभी डॉक्टरों को चेतावनी दी गई है कि वह बाहर से दवा न लिखें, जो भी सुविधा शासन मुहैया करा रहा है वह मरीज को दी जाए। किसी भी मरीज को वापस नहीं लौटाना है। सख्त चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा कि अगर ड्यूटी करनी है तो सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को समय से पहुंचना होगा नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने सेप्टिक वार्ड का भी निरीक्षण किया। सेप्टिक वार्ड में ताला बंद पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उसको तोड़वा दिया। उन्होंने कहा कि जितने भी यहां शौचालय हैं, सभी साफ कराए जाएं। डीएम ने स्वीकार किया कि जिला अस्पताल में कमी पाई गई है। सबसे बड़ी कमी साफ-सफाई की है। सीएमएस को निर्देश दिया गया है कि जिला अस्पताल को साफ रखें। जिला पुरुष अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के बीच में एक नाला है। बताया गया कि इसकी सफाई कौन करवाएगा, जिला अस्पताल प्रबंधन या फिर नगर निगम, इस दुविधा के चलते नाला साफ नहीं हो रहा है।
दोनों अस्पताल के सीएमएस और नगर आयुक्त के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की जाएगी। डीएम को बताया गया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। खासकर कार्डियोलॉजी, सर्जन और कुछ फिजिशियन की कमी है। डीएम ने सीएमएस से कहा है कि वह लिखकर दें और वह स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करेंगे कि यहां पर डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।