{"_id":"6915b4c738c46f0fdc0d98dc","slug":"video-video-ayathhaya-ma-25-navabra-ka-rama-mathara-ka-paranaeta-ka-ghashhanae-karaga-parathhanamatara-narathara-matha-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों पर भी ध्वजारोहण होगा।
मंदिर परिसर में 200 फीट ऊंची एक विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर अतिथि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख सकेंगे। अतिथियों के ठहरने के लिए बाग विजेशी और कारसेवकपुरम में टेंट सिटी बनाई जा रही हैं। इस भव्य आयोजन के लिए लगभग 6,000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी तरह जुटा हुआ है, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे, उसे विशेष रूप से सजाया जा रहा है। ट्रस्ट और प्रशासन के समन्वय से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 25 नवंबर का यह दिन अयोध्या के इतिहास में भव्य और ऐतिहासिक रूप से यादगार बने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।