{"_id":"688374fd37f9eb9fe70583e2","slug":"video-video-ayodhya-bharata-oura-karaya-ka-sabthha-ka-naya-makama-thana-ka-le-haaa-ucaca-sataraya-vamarasha-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Ayodhya: भारत और कोरिया के संबंधों को नया मुकाम देने के लिए हुआ उच्च स्तरीय विमर्श","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Ayodhya: भारत और कोरिया के संबंधों को नया मुकाम देने के लिए हुआ उच्च स्तरीय विमर्श
सात सदस्यीय कोरियाई दल अयोध्या के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचा है। कोरिया के मेहमानों ने रानी हो पार्क का निरीक्षण किया और इसके साथ ही बृहस्पतिवार रातजिला प्रशासन के साथ रात्रि भोज का लुफ्त उठाया। अयोध्या पहुंचे कोरियाई मेहमानों के साथ शुक्रवार को एक अहम बैठक भारत और कोरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिहाज से की गई । इसमें अयोध्या के जिलाधिकारी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही कोरिया के मेहमानों ने अयोध्या में अपने स्वागत को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए भारत और कोरिया के रिश्ते कैसे और मजबूत हों, इस पर चर्चा की।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि दक्षिण कोरिया के उप राजदूत दो दिवसीय प्रवास पर अयोध्या आए हैं। कल कोरिया के मेहमानों की ओर से क्वीन हो पार्क का निरीक्षण किया गया था। आज कोरिया के मेहमानों के साथ एक बड़ी बैठक की गई। कल कोरिया दल के आगमन और उनके सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरिया और भारत के रिश्तों को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है। अयोध्या से कोरिया का पुराना रिश्ता है। अयोध्या राज परिवार की राजकुमारी कोरिया की महारानी थी। भारत और कोरिया के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए लगातार कोरिया और भारत काम कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत और दक्षिण कोरिया का रिश्ता इससे और भी मजबूत होगा। बैठक में बहुत अहम चर्चाएं हुई हैं ।हम लोग अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजेंगे और राज्य सरकार रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेजेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि कोरिया टीम की ओर से भी अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। उच्च स्तर पर उसके बाद जो निर्णय होगा उसके आधार पर हम लोग काम करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।