Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
VIDEO: गो सेवा आयोग के अध्यक्ष बोले, अयोध्या में हर किसान के पास होगी गाय, पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से की जाएगी खेती
{"_id":"68b03189d5a11cf83b0e9cd6","slug":"video-video-ga-sava-aayaga-ka-athhayakashha-bl-ayathhaya-ma-hara-kasana-ka-pasa-haga-gaya-para-taraha-parakataka-taraka-sa-ka-jaega-khata-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: गो सेवा आयोग के अध्यक्ष बोले, अयोध्या में हर किसान के पास होगी गाय, पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से की जाएगी खेती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: गो सेवा आयोग के अध्यक्ष बोले, अयोध्या में हर किसान के पास होगी गाय, पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से की जाएगी खेती
प्रदेश सरकार की एक नई पहल ने किसानों और श्रद्धालुओं दोनों को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि रामनगरी को ऐसा जिला बनाया जाए, जहां हर किसान के पास गाय हो और खेती पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से की जाए। इसी उद्देश्य से गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त के साथ उपाध्यक्ष और सदस्य अयोध्या पहुंचे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त ने कहा कि अब अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को केमिकल फ्री भोजन मिलेगा। यहां की खेती गोमूत्र और गोबर आधारित प्राकृतिक पद्धति से होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि रामनगरी का हर किसान गाय पाले, गोमूत्र का संग्रह करे और गोबर से खाद व ऊर्जा का संयंत्र बनाए।
उन्होंने बताया कि खेती से मिलने वाले अन्न और सब्जियों की शुद्धता की जांच के लिए नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में 26 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक लैब स्थापित की जा रही है। इस लैब में फसलों और सब्जियों की टेस्टिंग होगी और फिर अयोध्या का खाद्यान्न देश-विदेश तक पहुंचेगा। श्याम बिहारी गुप्त ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में कोई भी गाय सड़कों पर नजर नहीं आएगी।
उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा कि प्रदेश में दो करोड़ 86 लाख किसान हैं। जबकि गोवंश की संख्या सिर्फ एक करोड़ 90 लाख है। यदि हर किसान एक गाय पाले तो एक करोड़ से अधिक नई गायों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने संदेश दिया कि जिसके घर में गाय होगी, वही समृद्ध कहलाएगा और जिसके पास गाय नहीं होगी वही दरिद्र माना जाएगा। दूध, घी, अन्न, फल और सब्जियां ही वास्तविक संपत्ति हैं। बड़ी गाड़ियां और मकान नहीं। उन्होंने चेताया कि अगर घर का एक सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गया तो पूरी संपत्ति अस्पताल में खत्म हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।