{"_id":"696e2335c1f3f9f973020349","slug":"video-video-rama-mathara-tarasata-athhayakashha-mahata-nataya-gapal-thasa-na-ga-aathharata-falma-gathana-ka-pasatara-ralja-kaya-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गो आधारित फिल्म गोदान का पोस्टर रिलीज किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गो आधारित फिल्म गोदान का पोस्टर रिलीज किया
रामनगरी में सोमवार को गो आधारित फिल्म गोदान का पोस्टर रिलीज किया गया। यह पोस्टर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने अपने आवास पर जारी किया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता विनोद चौधरी विशेष रूप से अयोध्या पहुंचे। पोस्टर रिलीज़ के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गो माता का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। गो सेवा से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का विकास होता है।
उन्होंने फिल्म गोदान को जन-जागरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया। फिल्म निर्माता विनोद चौधरी ने बताया कि यह फिल्म गाय की पौराणिक उत्पत्ति पर आधारित है, जिसमें समुद्र मंथन से प्राप्त बछिया सुरभि का उल्लेख मिलता है। फिल्म में वैज्ञानिक तथ्यों के साथ भारतीय संस्कृति में गो माता की उपयोगिता और महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है।
आज की युवा पीढ़ी भारतीय परंपराओं से दूर होती जा रही है, ऐसे में इस फिल्म के माध्यम से गो माता के महत्व को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है। करीब दो घंटे दस मिनट की यह फिल्म छह फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म का उद्देश्य गो संरक्षण, गो सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।