{"_id":"68ee320e5ff1b50a0207ca36","slug":"video-video-thapatasava-rama-ka-paugdha-para-ramathhana-ka-bca-jalga-thapa-maca-para-sajava-hata-thakhaga-ramakatha-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: दीपोत्सव: राम की पैड़ी पर रामधुन के बीच जलेंगे दीप, मंच पर सजीव होती दिखेगी रामकथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: दीपोत्सव: राम की पैड़ी पर रामधुन के बीच जलेंगे दीप, मंच पर सजीव होती दिखेगी रामकथा
दीपोत्सव की तैयारियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं। दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण अयोध्या का राम की पैड़ी परिसर ही होता है। यहीं पर दीपोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। 55 घाटों पर 28 लाख दीप जलेंगे। राम की पैड़ी में सरयू की जलधारा में सांस्कृतिक मंच बन रहा है। इस पर कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। रामधुन के बीच दीपोत्सव का आगाज होगा। यह दृश्य अद्भुत होगा। पर्यटन विभाग की ओर से यह मंच बनवाया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पैड़ी की जलधारा में 100 फीट लंबा मंच बनाया जा रहा है। यह मंच चार खंडों में विभक्त होगा। पहले मंच की ऊंचाई एक फीट, दूसरे की दो फीट, तीसरे की 3.5 फीट और चौथे की पांच फीट होगी।
दीपोत्सव के दौरान यहां विभिन्न राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, इस बार दीपोत्सव में दर्शकों को एक अनोखा सरप्राइज मिलने वाला है। राम की पैड़ी की जलधारा के बीच एक लोहे के एंगल पर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। इस पर मोबाइल ट्रॉलियों पर फाइबर की मूर्तियां विराजमान होंगी।
इन ट्रॉलियों को इस प्रकार चलाया जाएगा, जिससे दर्शकों को रामकथा के प्रमुख प्रसंगों की झांकी सीता हरण, जटायु युद्ध, हनुमान की लंका यात्रा, राम-लक्ष्मण-सीता की अयोध्या वापसी और राम राज्याभिषेक का सजीव अनुभव होगा। 17 अक्तूबर तक मंच और ट्रॉलियां तैयार हो जाएंगी। मूर्तियों को चलाने के लिए पावर मोटर सिस्टम लगाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।