{"_id":"6879fd05c694747184054817","slug":"video-video-mahal-asapatal-ma-parasata-ka-pata-oura-nanatha-sa-savasathayakaramaya-va-hamagarada-na-ka-marapata-vadaya-vayaral-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: महिला अस्पताल में प्रसूता के पति और ननद से स्वास्थ्यकर्मियों व होमगार्ड ने की मारपीट, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: महिला अस्पताल में प्रसूता के पति और ननद से स्वास्थ्यकर्मियों व होमगार्ड ने की मारपीट, वीडियो वायरल
बाराबंकी जिला महिला अस्पताल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। बुधवार को यहां प्रसूता के पति और बहन के साथ महिला होमगार्ड और कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने कथित रूप से मारपीट की। इस घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई और मरीजों के तीमारदारों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना के विरोध में तीमारदार सीधे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। सीएमएस के हस्तक्षेप के बाद जब मारपीट का वीडियो सामने आया तो अस्पताल में चल रही व्यवस्थाओं की एक-एक करके परतें खुलने लगीं।
वसूली की पोल खुली : अस्पताल में मौजूद लोगों ने खुलकर बताया कि यहां बिना पैसे के कोई भी काम नहीं होता। टांके काटने से लेकर सफाई तक के लिए वसूली की जाती है। कुछ महिलाओं ने बताया कि उनसे डिलीवरी के बाद साफसफाई के लिए सौ से लेकर पांच सौ रुपये तक मांगे गए। वहीं, टांके काटने पर भी स्टाफ ने खुलेआम पैसे की मांग की।
सीएमएस भी रह गए हैरान : जब सीएमएस ने मारपीट का वीडियो देखा, जिसमें महिला होमगार्ड और अस्पताल कर्मी मरीज के तीमारदार के साथ धक्का-मुक्की और गालीगलौज करते दिख रहे हैं तो वह भी दंग रह गए। उन्होंने तत्काल संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया और जांच के आदेश दिए।
पुलिस की मौजूदगी में मचा हंगामा : घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। हालांकि, तीमारदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में लंबे समय से वसूली का सिलसिला जारी है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।
स्वास्थ्य विभाग की साख पर सवाल : इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अमानवीय व्यवहार को उजागर कर दिया है। महिला अस्पताल, जहां प्रसूताओं को सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए, वहीं उनके तीमारदारों के साथ मारपीट और जबरन वसूली की घटनाएं पूरे स्वास्थ्य महकमे की साख पर सवाल खड़ा कर रही हैं। सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। यह अफसोसजनक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।