{"_id":"679129401cdf7315db0234f0","slug":"video-gonda-ltha-dada-sa-hamal-ma-ghayal-na-varashhaya-masama-ka-mata-tana-ghayal-asapatal-ma-bharata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Gonda: लाठी-डंडे से हमले में घायल नौ वर्षीय मासूम की मौत, तीन घायल, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Gonda: लाठी-डंडे से हमले में घायल नौ वर्षीय मासूम की मौत, तीन घायल, अस्पताल में भर्ती
गोंडा जिले के कौड़िया थाना इलाके के कोचवा खंता गांव में मंगलवार की रात हुई मारपीट में घायल नौ वर्षीय राधा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दीप नारायण, पत्नी मालती देवी व बेटी ममता देवी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कोचवा खंता निवासी घायल दीप नारायण ने बताया कि मंगलवार शाम करीब आठ बजे भतीजा नीरज शराब की नशे में पहुंचा। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर भतीजे व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दीपनारायण की पत्नी मालती देवी, बेटी ममता और राधा बचाने दौड़ीं तो उनको भी लहुलुहान कर दिया। एबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।
मेडिकल कॉलेज में बुधवार को उपचार के दौरान दीपनारायण की बेटी राधा देवी की मौत हो गई। वह स्थानीय स्तर पर कक्षा तीन की छात्रा थी। वहीं, दूसरे पक्ष श्यामा देवी ने भी कौड़िया थाने में दीपनारायण और बेटी ममता पर मारपीट के आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नीरज ने बताया कि उन्हें व मां श्यामादेवी को मामूली चोटें आईं हैं।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दीपनारायण की तहरीर पर नीरज, श्यामादेवी और कौशिल्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष नीरज की तहरीर पर दीपनारायण व उनकी बेटी ममता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। बालिका राधा देवी की मौत के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साइकिल बनवाकर लौटे थे दीपनारायण
पत्नी मालती देवी ने बताया कि मंगलवार देर शाम पति दीप नारायण साइकिल बनवाकर लौटे थे। बताया कि रास्ते में भतीजा नीरज ने बालू गिरवा रखे थे। उसी से होकर गुजरे तो गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध जताया तो नीरज व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।