{"_id":"676053711c1e0cf34f035c36","slug":"video-people-danced-vande-mataram-students-performance-pm-shri-vidyalaya-annual-function-audience","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : वंदे मातरम... पर झूमे लोग, पीएमश्री विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : वंदे मातरम... पर झूमे लोग, पीएमश्री विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बड़नपुर का वार्षिकोत्सव सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। छात्रों ने राष्ट्रीय गीत, समूह नृत्य, एकांकी नाटक की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. सर्वेश कुमार राजभर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि बच्चों को देश का उत्कृष्ट नागरिक बनाने में माता-पिता और परिवार के बाद शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका होती है। बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और खेल दोनों जरूरी है। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर विंदलेश पासवान, सुभाष चंद्र उपाध्याय, राम आसरे उपाध्याय, प्रधान संतलाल सोनी, राम अचल पासवान, श्रवण उपाध्याय मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान रीमा पासवान और संचालन सौरभ सिंह ने किया। सिकरारा विकासखंड के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद के वार्षिकोत्सव में सोमवार को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधाकर उपाध्याय रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक ईमानदारी से कार्य करें तो समाज में हमारी उपयोगिता स्वयं सिद्ध हो जाएगी। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, कृपा निधि यादव, रीना सिंह, दीपमाला जायसवाल, अनुराधा मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदिनी मौर्य तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल यादव ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।