Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Jaunpur News
›
VIDEO : Shivling in Jaunpur force deployed at the cemetery 15 years ago also there was a dispute and agreement regarding Shivling
{"_id":"6768266ad48790ba89063d79","slug":"video-shivling-in-jaunpur-force-deployed-at-the-cemetery-15-years-ago-also-there-was-a-dispute-and-agreement-regarding-shivling","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जौनपुर में शिवलिंग, कब्रिस्तान पर फोर्स की तैनाती, 15 साल पहले भी शिवलिंग को लेकर हुआ था विवाद व समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जौनपुर में शिवलिंग, कब्रिस्तान पर फोर्स की तैनाती, 15 साल पहले भी शिवलिंग को लेकर हुआ था विवाद व समझौता
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला में दूसरे दिन भी कब्रिस्तान में शिवलिंग के विवाद को लेकर पुलिस सुरक्षा लगी रही। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष प्रयास किया जाता रहा। लोगों ने बताया कि 15 साल पहले भी इस तरह का विवाद हुआ था जो आपसी समझौता के तहत सुलझाया गया।
मुल्ला टोला निवासी राधेश्याम ने बताया कि करीब 15 साल पहले भी शिवलिंग स्थल पर विवाद हुआ था जो सुलह-समझौता के जरिए शांत किया गया था। यहां पर पीपल के पेड़ से निकले शिवलिंग को घेरने को लेकर विवाद हुआ था। तब से यहां पर शव को दफन करने के बाद पक्का घेरा नहीं किया जाता।
अब्दुल कलाम ने बताया कि शाही ईदगाह के पेशे इमाम मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी के समक्ष समझौता हुआ था। जिसमें शिवलिंग की बाउंड्री को लेकर विवाद था। इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ था कि यहां किसी प्रकार का पक्का निर्माण नहीं किया जाएगा। जिसको भी जल चढ़ाकर पूजा करना हो वह कर सकता है किसी प्रकार की कोई मनाही नहीं है। जिस हाल में है उसी हाल में रहेगा। फिलहाल दो दिनों पहले एक बार फिर शिवलिंग को खंडित करने का आरोप लगाते हुए हिंदू पक्ष की तरफ से घेराव की मांग की गई। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ा। इसको देखते हुए इस स्थल पर पीएसी तैनात कर दी गई। इस बाबत कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मुल्ला टोला स्थित शिवलिंग स्थल पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।