{"_id":"68e3b259277ce1428c06d667","slug":"video-arya-samaj-four-day-annual-festival-in-mathura-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आर्य समाज का चार दिवसीय वार्षिकोत्सव...21 कुंडीय सुख समृद्धि महायज्ञ में दी आहुतियां, देश-विदेश में शांति की कामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आर्य समाज का चार दिवसीय वार्षिकोत्सव...21 कुंडीय सुख समृद्धि महायज्ञ में दी आहुतियां, देश-विदेश में शांति की कामना
मथुरा के कोसीकलां में महर्षि दयानंद भवन में आर्य समाज के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के आखिरी दिन सोमवार 21 कुंडीय सुख समृद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत 84 यजमानों ने आहुतियां दीं। मंत्री को आर्य रत्न से सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव स्थल आर्य विद्वानों के वैदिक मंत्रों से गुंजायमान हो उठा। देश सहित विश्व में शांति की कामना के साथ आहुतियां डालने पहुंचे लोगों ने सर्व मंगल की कामना की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज से भारत में शिक्षा और समाज-सुधार का कार्य किया। 'वेदों की ओर लौटो' का नारा दिया, नारी शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया और छुआछूत व बाल-विवाह जैसी कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई। राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया और देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बताया कि यज्ञ करने से मनुष्य का जीवन, परिवार, समाज शुद्ध, सदाचारी और सुखी रहता है। कैबिनेट मंत्री ने वेदप्रकाश गोयल, राजेंद्र आर्य, कमलकिशोर वार्ष्णेय, सुनील शेरगढिया, तरुण सेठ, भानुप्रताप ठाकुर, सुभाष बांसईया, संजीव जाविया, देशबंधु अग्रवाल, यज्ञ ब्रह्मा संजय याज्ञिक, आचार्य विवेक, भजनोपदेशक आचार्य कुलदीप आर्य, सुलभा शास्त्री, धनीराम बेधड़क को सम्मानित किया गया। आर्य समाज के संरक्षक ओमप्रकाश आर्य, प्रधान डॉ. प्रकाश आर्य, मंत्री सुरेंद्र आर्य, प्रबंधक नरेंद्र आर्य आदि माैजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।