Hindi News
›
Video
›
Jharkhand
›
Jharkhand News: Vegetable farmers are returning to their fields with renewed hope, after heavy rains caused si
{"_id":"68e35fcad4ac10e16400b186","slug":"jharkhand-news-vegetable-farmers-are-returning-to-their-fields-with-renewed-hope-after-heavy-rains-caused-si-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: नई उम्मीद के साथ खेतों की ओर लौट रहे हैं सब्जी किसान, भारी बारिश से हुआ था काफी नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: नई उम्मीद के साथ खेतों की ओर लौट रहे हैं सब्जी किसान, भारी बारिश से हुआ था काफी नुकसान
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 06 Oct 2025 11:51 AM IST
Link Copied
झारखंड में सब्जियां उगाने वाले किसान परेशानियों से उबरने की कोशिश में हैं। भारी बारिश और बाढ़ से उन्हें काफी नुकसान हुआ था। अब वे अपनी जिंदगी दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। खेतों में काम करते कई किसान अपने नुकसान और उससे उबरने की कहानियां बताते हैं। उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा मौसम नई शुरुआत में मददगार होगा।
इच्छापिडी गांव के किसान लाला गोप ने कहा कि, इस बरसात में जितना पानी हम पहले कभी नहीं देखे थे, जितना अबकी बार बारिश हुआ है। और अभी तक होते ही रहा है। जितना फसल था, सबमें नुकसान है। सबकुछ सही रहता है तो चार लाख, पांच लाख छह महीना में हम लोगों का हो जाता है। बेनिफिट, कमाई। नुकसान तो लगभग चार लाख के आसपास का हो गया है मेरा।
इसी भरोसे पर किसान खेतों का रुख कर रहे हैं। उन्हें यकीन है कि सब्जियों की खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा होगा और वे पिछले सीजन में हुए नुकसान की भरपाई कर सकेंगे। हालांकि उन्हें अभी तक सरकारी मदद का इंतजार है। इस वजह से माहौल में अनिश्चितता भी है। कोंकी गांव के किसान दाहरू ओरांव ने कहा कि, बारिश इतना जोरदार हम लोग नहीं देखे हैं। अभी जो हम लोग ई खेत में जो खड़ा हैं, इनमें इससे पहले हम लोग एक फसल लगा चुके थे। ऊ बिल्कुल पानी की वजह से मेरा खत्म हो गया। ई दूसरा फसल है। सहायता क्या? बैल-बकरी बेच के लगा दिए हैं। अब सहायता जब तक सरकार से नहीं होगा, तो फिर हम लगाएंगे खेती में कैसे? बाल-बच्चा मेरा पालन-पोषण होगा कैसे? पढ़ाई-लिखाई कैसे होगा? यही सोच रहे हैं हम।
सब्जियां उगाने वाले किसान इन दिनों खेतों में नए पौधे लगा रहे हैं। वर्षों से उनकी जिंदगी प्रकृति की दया के भरोसे रही है। उन्हें अपनी परेशानियों के स्थायी समाधान का इंतजार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।