राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रतलाम में रविवार शाम पांच स्थानों से पथ संचलन निकाला गया। इसमें हजारों स्वयं सेवक अनुशासन के साथ कदम बढ़ाते हुए चल रहे थे। पांच अलग-अलग स्थानों से निकले पथ संचलन का महासंगम महाराण प्रताप चौराहा (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) पर हुआ। सभी दिशाओं से पथ संचलन चौराहे पर पहुंचे तो अदभुत दृश्य बना, जो देखते ही बनता था। मुस्लिमों ने पथ संचलन का स्वागत किया। बड़ी संख्या में शहरवासी वहां महासंगम देखने पहुंचे। महासंगम के दौरान एंबुलेंस आई तो स्वयं सेवकों ने रास्ता बनाकर एंबुलेंस को तत्काल वहां से निकाला।
ये भी पढ़ें- भगवामय हुआ इंदौर, RSS के पथ संचलन में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें
पथ संचलन के पहले एकत्रीकरण स्थलों सागोद रोड स्थित जैन स्कूल, आबकारी कंपाउंड गंगेश्वर मंदिर परिसर, हरमाला रोड से लगे सेठिया मैरिज गार्डन, अस्सी फीट स्थित मैदान एवं आईटीआई मैदान पर स्वयं सेवक एकत्र हुए। इन स्थानों पर अलग-अलग वक्ताओं ने बौद्धिक दिया। इसके बाद पांचों स्थानों से पथ संचलन शुरू हुए। घोष की धुन व अनुशासन के साथ कदमताल करते स्वयंसेवकों का हुजुम देखते ही बनता था। विभिन्न मार्गों से होता हुए पथ संचलन सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर एक ही समय पर पहुंचे, जहां उनका संगम हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह विभिन्ना सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक आदि संस्थाओंने मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- 'हम सभी सनातनी; अंग्रेजों ने हमें टूटा दर्पण दिखाकर अलग किया', सतना में भागवत बोले-वापस लेना होगा PoK
अंजुमन संस्था ने भी किया स्वागत
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से जब पथ संचलन निकला तो मुस्लिम समाज के नागरिकों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था द्वारा मोचीपुरा व सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस दौरान संस्था के सदर (अध्यक्ष) इब्राहिम शेरानी, मंसूर जमादार, प्रो. इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, शाहिद अंसारी, इसरार रहमानी, फैयाज खान, इमरान रहमानी, शेख अजरुद्दीन, रशीद आलम, सलामत हुसैन, रज्जाक खान, जेबा रहमानी, रशीद शेरानी, करामत हुसैन, मुबारिक शेरानी आदि ने पुष्पवर्षा की। महाराणा प्रताप चौराहे पर महासंगम होने के बाद पथ संचलन पावर हाउस रोड, दो बत्ती, नेहरू स्टेडियम के पास से होकर आंबेडकर मैदान समापन स्थल पर पहुंचा, जहां समापन हुआ। बताया जाता है कि पथ संचलन में करीब 20 हजार स्वयं सेवक शामिल थे।