Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
Fire broke out at Axis Bank branch near Sohna Chowk damaging two ACs a photostation machine and other items
{"_id":"68e2aa6e78feac3a0a087d2f","slug":"video-fire-broke-out-at-axis-bank-branch-near-sohna-chowk-damaging-two-acs-a-photostation-machine-and-other-items-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोहना चौक के पास एक्सिस बैंक की शाखा में लगी आग, दो एसी, फोटोस्टेशन मशीन सहित अन्य सामान को नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोहना चौक के पास एक्सिस बैंक की शाखा में लगी आग, दो एसी, फोटोस्टेशन मशीन सहित अन्य सामान को नुकसान
गुरुग्राम में सोहना चौक के पास एक्सिस बैंक की शाखा में रविवार की अल सुबह शार्ट सर्किट से आग लगी गई। सूचना मिलते ही भीमनगर फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। इस घटना में दो एसी, फोटोस्टेशन मशीन सहित अन्य सामान को नुकसान हुआ है।
भीमनगर फायर स्टेशन से अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि रविवार की अल सुबह 2.58 बजे सोहना चौक के पास एक्सिस बैंक की शाखा में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत एक गाड़ी को माैके पर रवाना किया। दमकल टीम ने बैंक का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पानी का झिड़काव करके आग पर काबू पाया। एक्सिस बैंक परिसर में आग लगने की जानकारी मिलते ही शाखा के कर्मी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दो एसी, फोटोस्टेशन मशीन, कुछ कुर्सियां व मेज का आग से नुकसान पहुंचा है। बैंक शाखा में समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। रविवार को छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहता है। सोमवार को बैंक शाखा खुलने के बाद अधिकारियों और स्टाफ द्वारा आकलन के बाद ही आग लगने से हुए नुकसान का पता चल सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।