बाबा महाकाल के दरबार में आज भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां आज एक साथ महाकाल मंदिर में कई प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति से जगमगा उठा। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुकीं हर्षा रिछारिया और 'हनुमान' के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हुए टीवी अभिनेता निर्भय वाधवा ये सभी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे।
इस अवसर पर इन सभी ने नंदी मंडप में बैठकर भस्म आरती का दिव्य लाभ उठाया। यह एक सुखद और धार्मिक संयोग था जब अलग-अलग क्षेत्रों के ये तीनों व्यक्तित्व एक ही समय पर महाकाल की भक्ति में लीन थे। हर्षा रिछारिया अक्सर अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर महाकाल के दर्शन करने आती हैं। एक बार फिर बाबा के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। वहीं, निर्भय वाधवा भी अपने परिवार के साथ बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
ये भी पढ़ें-
Deadly Cough Syrup: दवा कंपनी का सच तलाशने तमिलनाडु जाएगा विशेष जांच दल, 16 बच्चों की मौत; लगातार बढ़ रहा आंकड़ा
दुर्ग शहर से विधायक हैं गजेंद्र
गजेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे दुर्ग जिले के दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल की।
हनुमान के किरदार से लोकप्रिय हुए वाधवा
निर्भय वाधवा जन्म भारतीय फिल्म अभिनेता है। इनका जन्म राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर जयपुर में हुआ। इनके पिता एक सिविल अभियन्ता है। संकटमोचन महाबली हनुमान यह एक भारतीय पौराणिक शैली पर आधारित एक टेलीविजन कार्यक्रम है। इसमें मुख्य किरदार के रूप में निर्भय वाधवा हनुमान जी का किरदार निभाते हैं।