अमर उजाला का चुनावी रथ रविवार को बरेली पहुंचा और प्रसिद्ध गांधी उद्यान के पास टी-स्टॉल पर चाय पर चर्चा कर जनता की नब्ज टटोली। इस दौरान बरेली के विकास से जहां काफी लोग संतुष्ट दिखे वहीं एक युवा ने अपनी राय सबसे जुदा रखी। उसने शहर की खराब सड़कें और रोजगार के मसले पर सरकार को आड़े-हाथों लिया।
Next Article