Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Bageshwar News
›
Aarey Nyaya Panchayats Jan-Jan ki Sarkar, Jan-Jan ke Dwar programme was organised at the block office bageshwar
{"_id":"6949705c970df1e874011515","slug":"video-aarey-nyaya-panchayats-jan-jan-ki-sarkar-jan-jan-ke-dwar-programme-was-organised-at-the-block-office-bageshwar-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आरे न्याय पंचायत के जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का ब्लॉक कार्यालय में आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आरे न्याय पंचायत के जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का ब्लॉक कार्यालय में आयोजन
बागेश्वर जिले में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत आरे न्याय पंचायत का बहुउद्देशीय शिविर ब्लॉक सभागार में लगा। शिविर में न्याय पंचायत के तहत आने वाले गांवों से सड़क, बिजली, पानी, संचार, सिंचाई, जंगली जानवरों के आतंक आदि की 80 समस्याएं दर्ज की गईं।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में ग्वाड़ की ग्राम प्रधान जानकी टम्टा ने बताया कि गांव के लिए 11 साल पहले सड़क कटी थी। अब तक डामरीकरण नहीं हो सका है। आज भी लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगे हैं लेकिन पेयजल संकट बना हुआ है। आरे के ग्राम प्रधान दीपक खेतवाल ने कहा कि वन्यजीव पूरे जिले में लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। प्रशासन को प्रत्येक गांव के लिए एक गन का लाइसेंस देना चाहिए। उन्होंने सड़क के समीप और दूरस्थ क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य के लिए एक समान बजट के प्रावधान को बदलने की मांग की।
डीएम आकांक्षा कोंडे ने पेयजल से जुड़े मामलों में शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। नेटवर्क संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। वन्यजीव-मानव संघर्ष से संबंधित शिकायतों पर को गंभीरता से लेने को कहा। सिंचाई विभाग से प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाने के लिए ठोस योजनाएं तैयार करने को कहा। विधायक सुरेश गड़िया एवं पार्वती दास ने कार्यक्रम को सरकार और जनता के बीच प्रभावी संवाद का सशक्त माध्यम बताया। विभागीय स्टॉलों से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, जिपं उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।