{"_id":"689af92d692bb0b4cd070f81","slug":"video-bjp-anand-singh-adhikari-became-the-district-panchayat-president-unopposed-in-champawat-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Champawat: निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने भाजपा के आनंद सिंह अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat: निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने भाजपा के आनंद सिंह अधिकारी
चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी आनंद सिंह अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसके साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा विश्वकर्मा भी निर्वाचित हो गई हैं। सोमवार देर शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने दोनों को निर्वाचन का प्रमाणपत्र दिया। जिला पंचायत सभागार में आरओ एडीएम जयवर्धन शर्मा के समक्ष भाजपा जिपं अध्यक्ष के प्रत्याशी आनंद सिंह अधिकारी और उपाध्यक्ष पद की पुष्पा विश्वकर्मा ने अपना नामांकन कराया। प्रपत्रों की जांच के बाद देर शाम को उन्हें निर्वाचन का पत्र दिया गया। चंपावत ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी भी भाजपा के खाते में गई है। अंचला बोहरा को प्रपत्रों की जांच के बाद निर्वाचन प्रमाणपत्र जारी किया गया। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भुवन पांडेय और कनिष्ठ प्रमुख पद पर मनीष जोशी को भी प्रमाणपत्र दे दिया गया। प्रमाणपत्र जारी होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला और जश्न मनाया। इस दौरान जिला प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया, जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, दायित्व धाराी शंकर कोरंगा, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर पांडेय, मोहित पाठक, सुनील पुनेठा, गौरव पांडेय, सूरज प्रहरी आदि शामिल रहे। भाजपा में खींचतान के बाद प्रदेश से जारी सूची में आखिर आनंद को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया और वह निर्विरोध निर्वाचित भी हो गए हैं।
अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करने वालों पर होगी कार्रवाई
चंपावत जिले में हुए पंचायत चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करने वाले सदस्यों, पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। चंपावत जिला प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया ने बताया कि भाजपा ने प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों का चयन किया। किसी को नाराजगी थी तो वह पार्टी फोरम के सामने अपनी बात रखता लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से कई नेताओं ने भ्रामक टिप्पणियां कर अपनी नाराजगी जताई। इसका संज्ञान पार्टी ने लिया है। चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में प्रचार करने वाले पदाधिकारियों को पद मुक्त कर दिया गया है। अधिकृत प्रत्याशियों की शिकायत पर सूची तैयार कर प्रदेश को भेजी है। प्रदेश की अनुशासन समिति आगे की कार्यवाही करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।