{"_id":"6947abc12a590129d70d4d83","slug":"video-hundreds-of-people-took-advantage-of-the-multi-purpose-camp-in-lohaghat-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Lohaghat: सैकड़ों लोगों ने उठाया बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ, डीएम ने मौके में ही बनवाया दिव्यांग प्रमाणपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lohaghat: सैकड़ों लोगों ने उठाया बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ, डीएम ने मौके में ही बनवाया दिव्यांग प्रमाणपत्र
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत न्याय पंचायत भुमलाई के रायनगर चौड़ी खेल मैदान में बहुदेश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न स्थानों से आए सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने यहां लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। बाद में डीएम ने ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं, डीएम ने कई समस्याओं का मौके में ही समाधान किया। शिविर में पहुंचे
धीरू पुनेठा ने दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिविर में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। इस दौरान पंचेश्वर में आहत हुए स्व. लक्ष्मण चंद पुत्र प्रकाश चंद के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख की सहायता के अतिरिक्त एक लाख रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। शिविर में 50 प्रार्थना पत्रों के माध्यम से 500 से अधिक शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं जिनमें प्रमुख रूप से पेयजल, जल जीवन मिशन, आंगनवाड़ी, मानव-वन्यजीव संघर्ष, राशन कार्ड तथा सड़क से संबंधित समस्याएँ में अधिकतम का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारित किया।
शिविर में श्रम विभाग से 15, चिकित्सा विभाग से 60, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 16, ऊर्जा विभाग द्वारा 01, सहकारिता विभाग द्वारा 06, पशुपालन विभाग से 38, राजस्व विभाग ने सात, समाज कल्याण विभाग ने एक, कृषि द्वारा 37, आयुष विभाग ने 73, होम्योपैथी ने 80, डेयरी विभाग ने 75, खाद्य पूर्ति विभाग ने नौ सहित 23 से अधिक विभागों ने लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही 45 लोगों को आधार कार्ड एवं यूसीसी पंजीकरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। वहां दायित्वधारी मंत्री श्याम नारायण पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व प्रमुख योगेश मेहता, सुभाष बगोली, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसडीएम नीतू डांगर आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।