{"_id":"6947f8fd0035450b330bb5ae","slug":"video-haridwar-jito-uttarakhand-chapter-established-senior-industrialist-sandeep-jain-appointed-as-chairman-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haridwar: जीटो के उत्तराखंड प्रभाग की स्थापना, वरिष्ठ उद्योगपति संदीप जैन बने अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: जीटो के उत्तराखंड प्रभाग की स्थापना, वरिष्ठ उद्योगपति संदीप जैन बने अध्यक्ष
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीटो) के उत्तराखंड प्रभाग की स्थापना रविवार को बहादराबाद स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में हुई। जैन समाज के साथ-साथ उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों ने शिरकत की। स्थापना समारोह में वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी संदीप जैन को जीटो उत्तराखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संदीप जैन एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वहीं रैपिडोमिक्स इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष जैन को उपाध्यक्ष और ड्रीमक्राफ्ट इन्फोमैटिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन जैन को मुख्य सचिव पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही जीटो उत्तराखंड की महिला विंग और यूथ विंग की भी स्थापना करते हुए अध्यक्ष अर्चना जैन को बनाया गया। अर्चना एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी से जुड़ी हैं। यूथ विंग की कमान दून किचेंस के डायरेक्टर सौरभ जैन को सौंपी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि जीटो केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो नैतिकता के साथ आर्थिक उन्नति और सेवा के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने का संदेश देती है। उपाध्यक्ष पीयूष जैन ने कहा कि जीटो किसी एक वर्ग या व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मूल्यों पर आधारित नेतृत्व का मंच है। इस दौरान जीटो एपेक्स के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, सेक्रेटरी जनरल ललित डांगी, स्पेशल इनवाइटी नरेंद्र समर सहित नॉर्थ जोन और एपेक्स के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। --------------------------
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।