Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Nainital News
›
Due to continuous rain the Municipal Corporation warned the people living on the banks of the drain in haldwani
{"_id":"6891f277924db830570f8799","slug":"video-due-to-continuous-rain-the-municipal-corporation-warned-the-people-living-on-the-banks-of-the-drain-in-haldwani-2025-08-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haldwani: पहाड़ों में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, प्रशासन अलर्ट; नगर निगम की टीम लोगों को कर रहीं आगाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haldwani: पहाड़ों में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, प्रशासन अलर्ट; नगर निगम की टीम लोगों को कर रहीं आगाह
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। कलसिया और रकसिया नाले में भी पानी का बहाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रशासन और नगर निगम अलर्ट मोड पर है। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नालों के इर्द गिर्द रह रहे लोगों को मुनादी कर बाढ़ के खतरों से आगाह किया। नगर निगम की ओर से मुनादी कर कलसिया और रकसिया नालों के इर्द गिर्द रह रहे लोगों को आगाह करते हुए कहा गया कि मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे का अलर्ट किया गया है। पहाड़ों में भारी बारिश होने के कारण नदी नालों में पानी बढ़ रहा है। ऐसे में नदी नालों के किनारे बसे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। कहा गया कि जिसके पास कहीं अन्यत्र जाने की व्यवस्था नहीं है तो वह नगर निगम के रैन बसेरों में चले जाएं।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम के पास दो रेन बसेरे हैं जहां आपदा प्रभावितों के रहने के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंनेे बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई जगह नालियां बंद मिली। नालियां बंद होने से वहां जलभराव की स्थिति पैदा हो रही थी। उन्होंने बताया कि जहां जहां नालियां बंद थी वहां नालियों को खुलवाकर जलभराव की स्थिति में सुधार कराया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े कचरे को नालियों व नालों में न फैंके। घर के पास आने वाली कूड़ागाड़ी में ही कूड़ा कचरा डालें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।