{"_id":"687b2b08677572230b000dd8","slug":"video-kargil-vijay-diwas-will-be-celebrated-with-great-pomp-across-the-nainital-district-on-26th-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haldwani: 26 को जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haldwani: 26 को जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर देश के वीर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और कारगिल शहीदों के परिजनों व कारगिल युद्ध में घायल वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम, गोष्ठी, व्याख्यान, वाद विवाद, निबंध, कला एवं खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं भी होंगी। नगर निगम सभागार में अपर जिलाधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि इस मौके पर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी स्थित शहीद स्मारक (युद्ध स्मारक) में प्रातः नौ बजे से होंगे। जिसमें सर्वप्रथम शहीद स्मारक में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण व शहीदों को स्मारक में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर पुलिस गारद की ओर से शहीदों को सलामी प्रदान करते हुए सम्मान किया जाएगा। इसके बाद एमबी पीजी कॉलेज सभागार में सम्मान समारोह व विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। एडीएम राय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय से तैयारियां पूरी कराने के निर्देश दिए। बताया कि गौलापार स्थित सर्किट हाउस से अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार तक महिला व पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि क्रास कंट्री दौड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और एंबुलेंस की भी व्यवस्था हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।