{"_id":"680b6adf49f3a587e10ceb8f","slug":"video-mahashavara-nadalsa-fakatara-ma-chhapafagasa-val-samagara-sa-bna-cal-sasa-pasa-ma-ghamata-mal-kakaraca-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"माहेश्वरी नूडल्स फैक्टरी में छापा...फंगस वाली सामग्री से बना चिली सॉस, पास में घूमते मिले कॉकरोच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माहेश्वरी नूडल्स फैक्टरी में छापा...फंगस वाली सामग्री से बना चिली सॉस, पास में घूमते मिले कॉकरोच
चिली सॉस का स्वाद लेने वाले सतर्क हो जाएं। हल्द्वानी की एक फैक्टरी में फंगस लगी सामग्री से चिली सॉस तैयार किया जा रहा था। सॉस के पास ही कॉकरोच घूमते मिले। बृहस्पतिवार को प्रशासन की टीम ने मंगलपड़ाव स्थित ‘माहेश्वरी नूडल्स’ फैक्टरी में छापा मारा, जिसमें यह खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि सॉस और नूडल्स एक्सपायर्ड सामग्री से बनाए जा रहे थे। घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में बिना किसी वैध अनुमति के संचालन करने पर फैक्टरी सील कर दी गई। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यह छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि निर्माण स्थल पर गंदगी के अलावा फंगस लगी सामग्री भी मिली। कॉकरोच भी घूम रहे थे। एक्सपायर्ड रसायनों और सॉस-पल्प का उपयोग किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर नूडल्स, सॉस और पल्प के सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे हैं। इसके अतिरिक्त इकाई के बेसमेंट में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड सॉस और पल्प पाया गया, जिसे सील कर दिया गया है। जांच में यह भी पाया कि यहां घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग किया जा रहा था। आपूर्ति विभाग ने सिलिंडर जब्त कर मुकदमा दर्ज कराया है।नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि सॉस, नूडल्स, सॉस पैक करने वाली प्लास्टिक की बोतलें समेत सभी सामग्री को नष्ट किया गया। घनी आबादी में यह फैक्टरी होने से यहां आग लगने का भी खतरा था, इसीलिए फैक्टरी को सील कर दिया गया है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, कुलदीप पांडे, तहसीलदार, पूर्ति विभाग और नगर निगम की टीम मौजूद रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।