{"_id":"67c7f4a94e3f24a9ee0cd958","slug":"video-rama-savaka-sabha-ka-hal-mahatasava-jalsa-ma-uugdhaga-200-kal-harabl-raga","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राम सेवक सभा के होली महोत्सव जुलूस में उड़ेगा 200 किलो हर्बल रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राम सेवक सभा के होली महोत्सव जुलूस में उड़ेगा 200 किलो हर्बल रंग
नैनीताल में धार्मिक व सांस्कृतिक संस्था श्री राम सेवक सभा की ओर से 29वां फागोत्सव 6 मार्च से 15 मार्च छरड़ी तक होगा। आयोजकों के मुताबिक होली महोत्सव जुलूस में 200 किलो हर्बल रंग उड़ाया जाएगा। प्लास्टिक प्रयोग बंद करने की अपील के साथ होली जुलूस में शामिल लोगों को कपड़े के झोले दिए जाएंगे। महोत्सव में चार वर्ष के नन्हें होल्यार समेत बुजुर्ग व महिला होल्यार प्रतिभाग करेंगे। होली महोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी। फोटोग्राफी विजेताओं के साथ ही महिला व अन्य होल्यारों को सम्मानित किया जाएगा। सभा भवन में होली महोत्सव की जानकारी देते हुए महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि छह मार्च को महिला होली जुलूस के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। तल्लीताल वैष्णोदेवी मंदिर से मालरोड होते हुए सभा भवन तक होली जुलूस निकाला जाएगा। सात व आठ मार्च को 24 महिला होल्यार दल प्रस्तुति देंगे। नौ मार्च को रंग धारण चीरबंधन जबकि 10 को एकल होली गायन होगा। 11 को स्कूली बच्चों की होली प्रस्तुति होगी तथा 12 को सभा की ओर से आयोजित कार्यशाला के प्रशिक्षित बच्चों की होली होगी। 13 को मुख्य होली जुलूस होगा। 15 मार्च को छरड़ी होगी। महासचिव ने बताया कि इसमें प्रत्येक दल की महिला होल्यारों समेत पुरुष होल्यारों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज साह, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, मिथिलेश पांडे, मोहित साह आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।