Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Narmadapuram Opposition to farmers who came to sell paddy in market jam on Itarsi-Hoshangabad road
{"_id":"67c723d7994e51f8070c0326","slug":"video-narmadapuram-opposition-to-farmers-who-came-to-sell-paddy-in-market-jam-on-itarsi-hoshangabad-road","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: मंडी में धान बेचने आए किसानों का विरोध, इटारसी-होशंगाबाद रोड पर लगाया जाम, ये रही वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: मंडी में धान बेचने आए किसानों का विरोध, इटारसी-होशंगाबाद रोड पर लगाया जाम, ये रही वजह
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 04 Mar 2025 09:32 PM IST
नर्मदापुरम जिले की इटारसी कृषि उपज मंडी गेट के सामने सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर अड़ाकर चक्काजाम कर दिया। किसानों द्वारा एक घंटे से सड़क पर चक्काजाम किया गया। सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। इटारसी-होशंगाबाद रोड पर दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए।
किसानों की मांग है कि मंडी प्रशासन द्वारा धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को मंडी के अंदर नहीं लिया जा रहा है। किसानों की जाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया है। किसान मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। किसानों ने कहा कि जब तक धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को मंडी के अंदर नहीं लिया जाता है, तब तक किसानों का चक्काजाम जारी रहेगा।
यह समस्या 27 फरवरी से शुरू हुई, जब मंडी के नए सचिव एके परिहार ने टोकन प्रणाली लागू की। इस व्यवस्था से नर्मदापुरम संभाग के दूर-दराज से आने वाले किसान परेशान हैं। उन्हें समय पर मंडी में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इसी कारण किसानों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया।
कृषि उपज मंडी के सामने चक्काजाम के दौरान तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर और थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला किसानों से मिलने पहुंचे। मंडी सचिव एके परिहार से बातचीत करने के बाद मंडी गेट खोला गया। बड़ी संख्या में किसान धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मंडी में प्रवेश किए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।