{"_id":"68a7f4a8e602b586760b8113","slug":"video-women-protest-at-the-collectorate-over-the-arrest-of-innocent-people-in-pithoragarh-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: बेगुनाहों की गिरफ्तारी के आरोप में महिलाओं का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: बेगुनाहों की गिरफ्तारी के आरोप में महिलाओं का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड के कंडाली गांव की महिलाएं कलक्ट्रेट पहुंची और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान मितड़ा गांव में हुई मारपीट के मामले में पुलिस पर बेगुनाहों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए जल्द उनकी रिहाई की मांग की। कहा पुलिस ने सत्यापन के नाम पर एक बेगुनाह को घर से बुलाया और उस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बंदीगृह में डाल दिया।
बृहस्पतिवार को कंडाली गांव की महिलाएं ग्राम प्रधान भावना दिगारी और बीडीसी सदस्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचीं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीती 24 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान मितड़ा गांव में मारपीट हुई थी। एक पक्ष ने पुलिस को 10-15 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में बगैर जांच-पड़ताल के बेगुनाहों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि अपने बीमार पिता की देखरेख में जुटे निर्धन परिवार के हिमांशु दिगारी को पुलिस ने सत्यापन के नाम पर थाने बुलाया और बंदीगृह में डाल दिया। पुलिस ने परिजनों को न तो कोई साक्ष्य दिखाए और ना ही गिरफ्तारी वारंट। क्षेत्र के कुछ अन्य युवाओं के साथ भी ऐसा ही हुआ है। महिलाओं ने कहा कि पंचायत चुनाव में पूरे प्रदेश में पुलिस का यही रवैया रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर बेगुनाहों को रिहा करने और ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।