{"_id":"6947e0cc4ada8d9303038419","slug":"video-purification-ritual-was-performed-on-saturday-in-protest-against-the-agastyamuni-sports-stadium-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"अगस्त्यमुनि खेल स्टेडियम के विरोध में शनिवार को हुआ शुद्धिकरण यज्ञ, कई गांवों के करीब 1000 लोग मुनि महाराज के यज्ञ में हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अगस्त्यमुनि खेल स्टेडियम के विरोध में शनिवार को हुआ शुद्धिकरण यज्ञ, कई गांवों के करीब 1000 लोग मुनि महाराज के यज्ञ में हुए शामिल
उत्तराखंड में लोकतंत्र की एक सुंदर तस्वीर शनिवार को देखने को मिली, जब अगस्त्यमुनि खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य के विरोध में महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों के लोग शांतिपूर्ण तरीके से यज्ञ में सम्मिलित हुए और निर्माण कार्य का विरोध किया।
अगस्त्यमुनि में चल रहे स्टेडियम निर्माण कार्य के विरोध में आंदोलन के छठे दिन महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम हक-हकूकधारी, पंच कोटी ग्राम व अगस्त्यमुनि, बनियाडी, चंद्रपुरी, हाट नेली, कुंड, अरखुंड, बसुकेदार, किमाणा आदि 85 से अधिक गांवों के लोग इस महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान लोगों द्वारा मुनि महाराज को प्रत्येक घर से एक मुट्ठी चावल, जौ और अक्षत भेंट किए गए। यज्ञ में विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गईं। साथ ही सामूहिक आरती व श्लोक गायन के साथ उपस्थित सभी लोगों ने पवित्र यज्ञ वेदी और मैदान की भी परिक्रमा की। इस दौरान यज्ञ में पुण्य आहुतियां देने के साथ ही लोगों ने स्टेडियम निर्माण के विरोध में संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय शाक्ति सिंह बर्तवाल और हैप्पी असवाल ने कहा कि हमारी मांग है कि अगस्त्य ऋषि की इस भूमि में जिला प्रशासन और खेल विभाग कोई छेड़छाड़ न करे और जो पुराना स्वरूप था, वही यथावत रखा जाए। इसके साथ ही पूर्ववर्ती व्यवस्थाएं भी यथावत रहें। वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे त्रिभुवन ने कहा कि यह पवित्र भूमि है और इस पर कुदृष्टि रखने वालों के कारण शुद्धिकरण यज्ञ किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।