{"_id":"6909eace6bf5c29c130b16fe","slug":"video-preparations-for-tubdi-puja-and-ganga-snan-mahaparva-are-in-full-swing-in-rudrapur-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"रुद्रपुर में टुबड़ी पूजा व गंगा स्नान महापर्व की तैयारियां तेज, महापौर ने कल्याणी नदी घाट का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रुद्रपुर में टुबड़ी पूजा व गंगा स्नान महापर्व की तैयारियां तेज, महापौर ने कल्याणी नदी घाट का किया निरीक्षण
पंजाबी समाज की ओर मनाए जाने वाले पारंपरिक टुबड़ी पूजा व गंगा स्नान महापर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे के साथ कल्याणी नदी स्थित घाट और फुलसुंगी क्षेत्र के घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की टीम को पूजा से पूर्व घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि टुबड़ी पूजा पंजाबी समुदाय की आस्था और पारिवारिक एकता से जुड़ा हुआ पर्व है। नगर निगम सभी समुदायों के धार्मिक आयोजनों का सम्मान करता है और किसी भी पर्व की तैयारियों में कमी नहीं आने देगा। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष टुबड़ी पूजा के लिए स्थायी घाटों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इससे पहले खत्री अरोड़ा फाउंडेशन और पंजाबी खत्री समाज के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधियों ने बताया कि टुबड़ी ब्रत पंजाबी समाज की महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं। संध्या के समय महिलाएं नदी या नहर के घाटों पर जाकर पूजन करती हैं। इस वर्ष 5 अक्टूबर को टुबड़ी ब्रत और गंगा स्नान पर्व एक साथ मनाए जाने हैं। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से अनुरोध किया कि कल्याणी नदी एवं वार्ड नंबर एक फुलसुंगी स्थित नदी-नहर के घाटों की सफाई कर पूजा के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। मांग को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने तुरंत नगर आयुक्त और निगम अधिकारियों के साथ दोनों स्थानों का निरीक्षण किया। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा घाटों पर फिलहाल टुबड़ी पूजा के लिए भी सभी व्यवस्थाएं की जाएं जिसमें सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पूजा सामग्री के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी धार्मिक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं, इसलिए नगर निगम हर पर्व को सम्मानपूर्वक मनाने के लिए सहयोग करेगा। निरीक्षण के दौरान पार्षद चिराग कालरा, पार्षद पवन राणा, जगदीश सुखीजा, पारस चुघ, सचिन गुम्बर सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।