ऋषिगंगा और धौली गंगा घाटी में रविवार सुबह आया सैलाब लोगों को तिनकों की तरह बहाकर ले गया। कई मजदूर और कर्मचारी निर्माणाधीन तपोवन में बिजली परियोजना की सुरंगों में फंस गए। वहीं, एक जगह कुछ लोग बैराज पर पर काम कर रहे थे, वे एकाएक आए सैलाब का शिकार हो गए।
Next Article
Followed