Hindi News
›
Video
›
World
›
US Attacks Venezuela: India's travel advisory regarding Venezuela, this advice given to Indians!
{"_id":"6959963e4248b1e3920494a6","slug":"us-attacks-venezuela-india-s-travel-advisory-regarding-venezuela-this-advice-given-to-indians-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"US Attacks Venezuela: वेनेजुएला को लेकर भारत की ट्रैवल एडवाइजरी जारी, भारतीयों को दी ये सलाह!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US Attacks Venezuela: वेनेजुएला को लेकर भारत की ट्रैवल एडवाइजरी जारी, भारतीयों को दी ये सलाह!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 04 Jan 2026 03:50 AM IST
वेनेजुएला में हालिया सैन्य और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने 3 जनवरी 2026 को एक आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस परामर्श में भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं (Non-essential travel) से बचने की सख्त सलाह दी गई है। यह कदम अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश में उत्पन्न हुए तनावपूर्ण और अनिश्चित हालातों के कारण उठाया गया है। जो भारतीय नागरिक वर्तमान में वेनेजुएला में हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही को सीमित रखने (indoor रहने) का सुझाव दिया गया है। मंत्रालय ने वहां रह रहे भारतीयों को काराकस (Caracas) स्थित भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहा है।
किसी भी सहायता के लिए दूतावास ने एक ईमेल आईडी (cons.caracas@mea.gov.in) और एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+58-412-9584288) जारी किया है, जो व्हाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध है। वेनेजुएला में फिलहाल स्थिति काफी संवेदनशील है, इसलिए यदि आपकी यात्रा बहुत अनिवार्य न हो, तो उसे टाल देना ही बेहतर है।
इन दोनों देशों ने इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। रूस ने इसे "सशस्त्र आक्रामकता" (Armed Aggression) करार दिया है, जबकि चीन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का खुला उल्लंघन बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे इस हमले से "गहरे स्तब्ध" हैं।
क्षेत्र में प्रतिक्रियाएं काफी सख्त रही हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा ने कहा कि अमेरिका ने "अस्वीकार्य सीमा पार" की है। कोलंबिया ने चिंता जताते हुए अपनी सीमाओं पर सेना तैनात कर दी है और मेक्सिको ने एकतरफा सैन्य हस्तक्षेप की आलोचना करते हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सम्मान की अपील की है। वहीं क्यूबा ने इसे "राजकीय आतंकवाद" (State Terrorism) करार दिया है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास और ब्रिटिश सरकार ने सावधानी बरतते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के पालन पर जोर दिया है। हालांकि उन्होंने मादुरो की वैधता पर सवाल उठाए, लेकिन साथ ही सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मिशन को सफल बताते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित ऑपरेशन था। अमेरिका ने मादुरो पर "नारको-टेररिज्म" (नशीली दवाओं के आतंकवाद) के आरोप लगाए हैं और कहा है कि वे वेनेजुएला में एक सुरक्षित लोकतांत्रिक संक्रमण होने तक वहां की व्यवस्था में सहयोग करेंगे।इजरायल, अल्बानिया, अर्जेंटीना और इक्वाडोर जैसे कुछ देशों ने अमेरिकी कदम का समर्थन किया है। इजरायल ने कहा कि वह मादुरो की "तानाशाही" के अंत का स्वागत करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।