{"_id":"647747369a0d2ab4c5005e3a","slug":"bpsc-teacher-recruitment-exam-who-can-fill-form-ctet-b-ed-d-el-ed-bihar-news-job-teacher-vacancy-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"BPSC: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ध्यान दें, फॉर्म भरने से पहले पढ़ें जरूरी सवालों के जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BPSC: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ध्यान दें, फॉर्म भरने से पहले पढ़ें जरूरी सवालों के जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 31 May 2023 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार
BPSC के अनुसार, B.Ed या D.El.Ed की परीक्षा अगर 31 अगस्त 2023 तक हो जाती है तो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, इससे लिए अभ्यर्थियों को CTET या STET या TET पास होना अनिवार्य है।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

Trending Videos
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती की वैकेंसी जारी कर दी है। इसके लिए 15 जून से 12 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन में क्या पात्रता होगी? कौन-कौन लोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं? मेधा सूची कैसे बनेगी? क्या अभ्यर्थी तीनों पद पर एक साथ अप्लाई कर सकते हैं? B.Ed और D.El.Ed वालों आवेदन कर पाएंगे या नहीं? इस तरह के कई सवाल अभ्यर्थियों द्वारा उठाए जा रहे है। आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब...
विज्ञापन
Trending Videos
B.Ed, D.El.Ed, CTET, STET, TET, BTET पास अभ्यर्थियों के सवाल के जवाब
- BPSC के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट के साथ D.El.Ed और CTET या STET या TET पास होना अनिवार्य है वही 9 और 10 के लिए स्नातक के साथ बीएड और सीटीईटी एसटीइटी पास होना चाहिए वही कक्षा 11 और 12 के लिए स्नातकोत्तर के साथ बीएड और एसटीडी या सीटीईटी पास होना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
B.Ed या D.El.Ed की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के सवाल का जवाब
- BPSC के अनुसार, B.Ed या D.El.Ed की परीक्षा अगर 31 अगस्त 2023 तक हो जाती है तो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, इससे लिए अभ्यर्थियों को CTET या STET या TET पास होना अनिवार्य है।
तीनों पदों के लिए आवेदन करने वालों के सवाल का जवाब
- BPSC के अनुसार, तीनों पदों के लिए अगर अभ्यर्थी योग्यता रखते हैं तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन तीनों पदों की परीक्षा अलग-अलग तारीख में ली जाएगी। इसलिए आवेदन तीनों पदों पर अलग-अलग स्वीकार किए जाएंगे।
मेधा सूची कैसे बनेगी इस सवाल का जवाब
- BPSC के अनुसार, लिखित परीक्षा यानी मेंस एग्जाम के आधार पर ही मेधा सूची बनाई जाएगी। इसमें सामान्य अंक आने की स्थिति में पहले उम्र और उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
परीक्षा का सिलेबस पूछने वालों के सवाल का जवाब
- BPSC के अनुसार, कक्षा एक से पांच तक प्राइमरी टीचर के लिए बिहार के स्कूल में लागू एससीईआरटी का सिलेबस मान्य होगा। वहीं 9, 10, 11, 12वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस मान्य होगा।
कितने अंक की होगी परीक्षा इस सवाल का जवाब
- BPSC के अनुसार, मेंस एग्जाम 120 अंक का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं 100 अंकों के क्वालीफाइंग पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होंगे। क्वालीफाइंग पेपर में 30 अंक लाना अनिवार्य है। नियोजित शिक्षकों और नये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ ही ली जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।