Bihar Accident: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत; एक गंभीर घायल
Bihar Accident: घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
विस्तार
किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुट्टी पंचायत अंतर्गत धूमबस्ती के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और बाइक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय शोएब आलम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शोएब आलम, तमीज उद्दीन के पुत्र थे। वहीं दूसरा युवक अशफाक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनों युवक पूर्णिया जिले के बोचागाड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पढ़ें: तेजस्वी से तेज प्रताप, सम्राट से मैथिली तक...कौन कहां से लड़ रहा चुनाव; देखें पूरी लिस्ट
घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।